
पुणे =
पुणे स्थित कात्रज में क्षत्रिय राजपूत समाज संस्था कात्रज में श्री अंबे माताजी श्री 1008 शांतिनाथजी महाराज एवं 1008 लच्छीरामजी महाराज
के प्राण प्रतिष्ठा की 6वा वार्षिक महोत्सव का आयोजन बडे धूमधाम के साथ संपन्न हुआ
क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा किया गया कार्यक्रम जिसमें राजस्थान के जाने-माने कलाकार भंवरजी गायणा एंड पार्टी द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी अध्यक्ष गणपतसिंहजी देवड़ा जुजाणी , उपाध्यक्ष हडमतसिंहजी सोलंकी भवरानी, कोषाध्यक्ष उदयसिंह लक्ष्मणसिंहजी परमार कालंद्री , महाप्रसाद के लाभार्थी शंभूसिंह केशरसिहजी सोलंकी (नारादरा) अमर ध्वजा के लाभार्थी छैैलसिह जुहारसिहजी परमार (विठुडा जालोर) व दर्जनों पदाधिकारी सदस्यगण ने तन मन धन से सहयोग किया श्री शांतिनाथजी श्री लच्छीरामजी महाराज व माताजी की जय कारों के साथ में संपन्न हुआ जिसमें दर्जनों पदाधिकारी और सदस्य गणों ने भाग लिया जिसमे ( कोषाध्यक्ष स्व छैलसिंहजी देवड़ा जोगापुरा को श्रद्धांजलि अर्पित की)जिसमे हजारों क्षत्रिय राजपूत समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे शैतानसिंह परमार (मडीया),जोगसिह वागरा, परबतसिह जोयला, इंद्रसिंह उतमण, बादुरसिह कोरटा, भवानीसिह कोरटा, भंवरसिंह सिबागाव, छैैलसिह सिबागाव, रणजीतसिह नारादरा ,भवानीसिह आकुना, धुकसिह मडीया, पुनमसिह मोहबतनगर, भंवरसिंह डागराडी, जबरसिह परमार मडीया, मंगलसिह मङीया, भंवरसिंह उतमण, किशोरसिह जोयला, नकुलसिह धाणसा, भानसिह धाणसा, भेरुसिह मडीया, विक्रमसिंह मडीया, नारणसिह ऐलाणा, अमरसिंह वागरा, कानसिह मोहबतनगर, श्रवणसिह कालंद्री,सुरेंद्रसिंह जीतपुरा, आदि हजारों समाज बंधु उपस्थित रहे (भोमसिंहजी राठोङ माजीसा केटर्स पुणे)मंच संचालन आसु देवासी ने किया